Hariyana Women's Commission's Advocate Momin Malik has filed a complaint against Honeypreet ex husband Vishwas Gupta that he and Honeypreet have already been divorced, why did he make allegations against Honeypreet in the media? Watch this video for more details.
हनीप्रीत इंसां के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने हाल ही में मीडिया के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे वही अब उनके खिलाफ चरित्र हनन की शिकायत दर्ज करवाई गई है. हरियाणा महिला आयोग को एडवोकेट मोमीन मलिक ने विश्वास गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है कि विश्वास और हनीप्रीत का पहले ही तलाक हो चुका है, इसके बावजूद उसने मीडिया में हनीप्रीत के खिलाफ आरोप क्यों लगाए हैं.पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |