Pakistan is in the process of preparing a nuclear warhead. Meanwhile, Pakistan is building an underground tunnel to keep its nuclear weapons. According to the reports, this tunnel is 750 km away from Delhi and is located just 350 kilometers from Amritsar.
पाकिस्तान परमाणु हथियारों का जखीरा तैयार करने में जुटा है। इस बीच पाकिस्तान अपने परमाणु हथियार को रखने के लिए अंडरग्राउंड टनल बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टनल दिल्ली से 750 किमी दूरी पर है तो वहीं, अमृतसर से सिर्फ 350 किमी की दूरी पर स्थित है।