Australia defeated India by 8 wickets in 2nd T20 match at Guwahati. Winning consecutive 7 matches Hosts finally defeated by Aussies. Entire team got out for just 118 runs in 20 overs. In reply, Australia achieved the target with 27 balls remaining. Lets have a look at five villains who got India 2nd T20 loss.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी टी20 में भारत को कंगारुओं के हाथों 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलना पड़ी। मेजबान टीम को लगातार सात मैच जीतने के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा। पूरी टीम 20 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 27 गेंदे शेष रहते 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आईए जानते हैं कौन हैं टीम इंडिया के हार के वो पांच विलेन कौन कौन हैं |