बॉलीवुड के असली दमदार सिंघम और दबंग अपनी आने वाली फिल्म गोलमाल का प्रमोशन जमकर कर रहे हैं। कई फिल्में अजय की एैसी हैं जिन पर वे अभी काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि एक बार फिर अजय अपने पुराने प्यार तब्बू के साथ दिखने वाले हैं। Ajay devgan and Tabu film.
जी हां फिल्मकार लव रंजन अजय और तब्बू की हिट जोड़ी को फिर से पर्दे पर उतार रहे हैं। फिल्म का नाम अभी तक किसी को बताया नहीं गया है। लेकिन एैसा माना जा रहा है कि ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी वाली होगी। इस फिल्म में एक बार फिर अजय और तब्बू रोमांस करते हुए दिखेगें। तब्बू और अजय पहले भी कई फिल्में कर चुके हैं। वहीं तब्बू इस फिल्म में अजय को लेकर बहुत ही ज्यादा खुश है।
आपको ये बात तो पता ही कि तब्बू ने अजय की वजह से आज तक शादी नहीं की। फिल्हाल तब्बू और अजय गोलमाल अगेन में दिखेगें।