कौन है ये नीले आँखों वाली गुड़िया? ये गुड़िया कोई ऐसी वैसी गुड़िया नहीं बल्कि खतरनाक गुड़िया है। यहां तक की इस गुड़िया की एक झलक देखने पर इसका चेहरा भूल पाना आसान नहीं है। आखिर बच्चों के खेलने वाला खिलौना खतरनाक कैसे हो सकता है?
ये गुड़िया कोई आम गुड़िया नहीं, बल्कि नीली आंखों वाली ऐसी गुड़िया है जिसके हाव-भाव और आवाज लोगों की नींद उड़ा सकते हैं। इस गुड़िया को खास तरह से तैयार किया गया है।