new Delhi. These days, a viral on social media is becoming increasingly viral. In this viral video, a girl is seen dancing in a closed room. On a hariyanavi song, she is seen to be dancing very tremendously. Not only this, in this dance, he is being shocked and tremendously shocked. In the video, along with the song of Hariyanvi, the voice of a man and a woman is also being heard in which he is seen speaking the lyrics of the hariyanavi song. Upon the end of the video, the girl is seen hanging up in both hands, so that it can be said that the video was shot at the wedding and later it became viral.
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक लडकी एक बंद कमरे में डांस करती नजर आ रही है। एक हरियाणवी गीत पर वह बेहद जबरदस्त तरीके से डांस करती नजर आ रही है। यही नहीं इस डांस में वह वह बेहद ही बेखौफ होकर लटके झटके लगा रही है। वीडियो में हरियाणवी गीत के साथ साथ एक महिला और पुरूष की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें वह हरियाणवी गीत के बोल बोलते नजर आ रहे है। वीडियो के समाप्त होने पर लडकी के दोनों हाथों में उपर तक मेहंदी लगी नजर आ रही है, जिससे यह कहा जा सकता है कि शादी के मौके पर इस वीडियो को शूट किया गया और बाद में यह वायरल हो गया।