Hardik Pandya has cleared the mystery about a girl with him on social media . Earlier, Pandya was seen posing with a girl on social media. Soon people were asking the question 'who's that girl?' Now the all-rounder cleared the mystery with tweet. He wrote, ''Mystery solved! That's my sister".
हाल ही में हार्दिक पांड्या एक 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ सोशल मीडिया पर दिख रहे थे. फैंस लगातार हार्दिक से सवाल पूछ रहे थे कि यह कौन हैं. अब पंड्या ने इस पर से पर्दा हटा दिया है.एक ट्वीट का जवाब देते हुए हार्दिक ने बताया कि ये कोई और नहीं बल्कि मेरी बहन है. जिसके बाद सभी सवाल बंद हो गए