लुधियाना शहर के दरेसी ग्राउंड में सबसे पुराना दशहरा मेला तकरीबन 200 साल पुराना ऐतिहासिक दरेसी मैदान में शुरू हो गया है। श्री रामलीला कमेटी की ओर से लगाए गए इस मेले में रंग-बिरंगी लाइट्स की गई डेकोरेशन देखने लायक है। यहां पर रौनक देखने के लिए किसी दौर में आसपास के जिलों से भी लोग परिवार के साथ पहुंचते थे। वक्त बदलने के साथ भले ही शहर में कई जगह और आसपास के कस्बों में भी दशहरे पर मेले लगने लगे, लेकिन आज भी दरेसी वाले मेले का आकर्षण बरकरार है।