अमजद खान (गब्बर ) की मौत का सच...जो आजतक किसी को नहीं पता

2017-10-02 250

शोले का गब्बर एक एैसा नाम जिसे सुनकर लोगों को अमजद खान की याद आ जाती है।
गब्बर को दुनिया छोड़े पूरे 25 साल हो गए हैं। सन 1992 में दिल का दौरा पड़ने से अमजद की मौत हुई थी। लेकिन एैसा क्यों हुआ...बहुत कम लोग जानते हैं कि अमजद खान की मौत की असली वजह उनका एक्सीडेंट था। जिससे उनका वजन दिनों दिन बढ़ता ही चला गया। और ये एक कारण बना उनके हार्ट अटैक आने का।

कब हुआ था उनका एक्सीडेंट..
दोस्तों बात 1986 की है जब अमजद खान मुंबई से गोवा आ रहे थे। तभी उनकी गाड़ी का भंयकर एक्सीडेंट हो गया जिसमें अमजद खान बुरी तरह से घायल हो गए।
और वे कोमा में चले गए। लेकिन वे जल्द ही बाहर भी आ गए। लेकिन इलाज में जिन दवाओं का वे सेवन कर रहे थे इससे उनका वजन दिनों दिन बढ़ रहा था। और
केवल 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। टॉप मस्ट उन्हें सम्मान और आदर देता है

Videos similaires