आज एकादशी की रात चुपचाप रख देना यहाँ एक झाड़ू, इतना आएगा पैसा संभाल नहीं पाओगे I akadashi ke upay

2017-10-01 1

आज एकादशी की रात चुपचाप रख देना यहाँ एक झाड़ू, इतना आएगा पैसा संभाल नहीं पाओगे I akadashi ke upay II Jhadu ke uapy
आइए जानते हैं कि यह विधि करनी कैसे हैं। सबसे पहले आपको मार्केट से झाड़ू खरीदनी है। ध्यान रखें की सिंक वाली झाड़ू नहीं खरीदनी है बल्कि आम झाड़ू खरीदनी है। जो आप अपने घर पर फर्श, मार्बल पर लगाते हैं। क्वालिटी में किसी भी तरह की कंजूसी आपको नहीं करनी है। फिर दशहरे वाले दिन शाम को मंदिर के चबूतरे पर चुपचाप रख कर चले आना है।
किसी को भी इसके बारे में नहीं बताना है। एक तरह से आप इसे गुप्तदान भी कह सकते हैं। अब यह झाड़ू जिसकी किस्मत में होगी उसको मिल जाएगी। चाहे वह कोई गरीब इंसान हो, या फिर मंदिर का कोई पुजारी या कोई व्यक्ति हो। उसको भी यह झाड़ू मिल सकती है। परंतु आप को इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी है। आपको तो बस गुप्त दान करना है। एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब आप यह गुप्तदान करें तो उसके बारे में परिवार में किसी से भी इसके बारे में चर्चा नहीं करें। तो आपके लिए ज़्यादा बेहतर है। कोशिश करें की जो आपके घर के पास छोटा मंदिर हो, उसके चबूतरे पर चुपचाप यह झाड़ू रख दें। क्योंकि उस मंदिर में ज्यादा भीड़ नहीं होगी, तो कोई आपसे इसके बारे में पूछेगा नहीं और कोई आपको देखेगा भी नहीं, तो यह आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा।
ये वीडिओज़ देखने के लिए धनयवाद Like बटन को प्रेस करना Subscribe करना ओर हा अपने प्रियजनों को Share करना न भूले।

Free Traffic Exchange

Videos similaires