Aadhar Card is not just a government document or a way of identifying you today, but more than that. The government has made the Aadhaar card mandatory for several works after one. It has become necessary to link many things to the base. Let's know what is the link to the base from the last date.
आधार कार्ड आज के समय में सिर्फ एक सरकारी दस्तावेज या फिर आपकी पहचान का जरिया नहीं है, बल्कि इससे कहीं अधिक है। सरकार ने एक के बाद कई कामों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य भी कर दिया है। कई चीजों को आधार को लिंक करना जरूरी हो गया है। आइए जानते हैं किस चीज से आधार को लिंक करने की क्या है आखिरी तारीख।