Dussehra is celebrated by burning Ravana's effigy as a symbol of victory of good over evil but there are some interesting places in India where Ravana's effigy isn't burnt. Let's know about the places and story behind.
भारत मे कई ऐेसे भी स्थान है जहां रावण दहन नहीं किया जाता है, बल्कि रावण की पूजा होती है। इनमें से कुछ जगहें तो ऐसी भी हैं जहां रावण को अपना रिश्तेदार भी माना जाता हैं और इसलिए वे रावण का दहन नहीं बल्कि पूजा करते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही जगहों की कहानियां जहां रावण की पूजा होती है