If you travel by train too, then it is very important for you to listen this news. The dispute between the banks and the IRCTC has increased considerably due to the convenience fee. IRCTC has taken a tough step to take this. IRCTC has banned the cards of 6 banks.
अगर आप भी रेल से यात्रा करते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। बैंकों और आईआरसीटीसी के बीच सुविधा शुल्क को लेकर झगड़ा काफी अधिक बढ़ गया है। आईआरसीटीसी ने इसे लेकर एक कड़ा कदम उठाया है। आईआरसीटीसी ने 6 बैंकों के कार्ड को बैन कर दिया है।.