Prime Minister Narendra Modi will be on his two-day tour of parliamentary constituency Varanasi. During this time, he will inaugurate several infrastructure projects. PM will also hold several meetings. Prime Minister will start the second phase of Trade Center for employees working in weavers and handloom industry. At the same time, the Prime Minister will give the green flag to the third Mahamani express from Vadodara to Vadodara.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम कई सभाएं भी करेंगे. प्रधानमंत्री जुलाहों और हथकरघा उद्योग में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ट्रेड सेंटर के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री वाराणसी से वडोदरा जाने वाली तीसरी महामाना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.