Allahabad and Kausambi, the district panchayat president and the block chiefs were unable to grab the chair, another major setback for the BJP failed. In Pratapgarh, the BJP could not even save its seat. A motion of no confidence was brought against the BJP-backed candidate who contested from the Lalgarh constituency. In which more than three times the votes are in favor of unbelief.
इलाहाबाद और कौशांबी में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों की कुर्सी हथियाने में नाकामयाब भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रतापगढ़ में बीजेपी अपनी सीट भी नहीं बचा पाई है। लालगंज विकासखंड सीट पर काबिज बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसमें तीन गुने से ज्यादा वोट अविश्वास के पक्ष में पड़े।