Gurmeet Ram Rahim: SIT investigated 473 bank accounts of Honeypreet and Baba । वनइंडिया हिंदी

2017-09-21 3

After Rahim Singh's jail in the case, sensational disclosures are being done in search operation in Sirsa dera in Haryana. Dera's black truth is coming out. The latest disclosure reveals the terrible property of the tent. This property is not just for the dera but also Ram Rahim and her mouthful daughter Honeypreet Inasan.

रेप केस में रहीम सिंह के जेल जाने के बाद हरियाणा स्थित सिरसा के डेरे में हुए सर्च ऑपरेशन में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। डेरा की काली सच्चाई सामने आ रही है। ताजा खुलासा डेरे की अकूत संपत्ति को लेकर हुआ है। यह संपत्ति सिर्फ डेरा की नहीं है बल्कि राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां की भी है।