Sunny Leone के Posters नवरात्रि से पहले गुजरात से हटाए गए, Know Why । वनइंडिया हिंदी

2017-09-19 8

Just before Navratri, the posters of Bollywood actress Sunny Leone in Ahmadabad city of Gujarat have become controversial. Actually, the condom brand, which has created Sunny Leone as brand ambassador, has put its posters in the entire city. Condom has been advertised with the support of Navratri on these posters and the punch line written on it is objectionable.

नवरात्रि से ठीक पहले गुजरात के अहमदाबाद शहर में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सन्‍नी लियोन के पोस्‍टर्स विवादों के कारण बन गए हैं। दरअसल हुआ यह है कि एक कंडोम ब्रांड जिसने स‍न्‍नी लियोन को ब्रांड एंबेसडर बनाया है ने अपने पोस्‍टर्स पूरे शहर में लगा दिए हैं। इन पोस्‍टर्स पर नवरात्रि का सहारा लेते हुए कंडोम का विज्ञापन किया गया है और उस पर लिखा गया पंच लाइन आपत्तिजनक है।