Ivanka Trump ने Sushma Swaraj को बताया करिश्माई Foreign Minister । वनइंडिया हिंदी

2017-09-19 1

US President Donald Trump's daughter and adviser Ivanka Trump on met External Affairs Minister Sushma Swaraj on the sidelines of the annual UN General Assembly session. Ivanka took to Twitter to express her respect for Sushma Swaraj, describing her as the 'charismatic' foreign minister.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. इंवाका ने सुषमा स्वराज को करिश्माई विदेश मंत्री बताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं लंबे समय से भारत की कुशल एवं करिश्माई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का सम्मान करती हूं. उनसे मिलना सम्मान की बात है.'