Uttar Pradesh, Yogi Adityanath has presented a white paper of his government's six-month tenure in UP. Chief Minister Yogi Adityanath presently attacked the previous governments while presenting the accounting work of his government. He said that the previous government adopted a soft stand against corruption which led to corruption in development schemes.
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अपनी सरकार के छह महीने के कार्यकाल का श्वेत पत्र पेश किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के काम-काज का लेखा-जोखा पेश करते हुए पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नर्म रुख अपनाया जिसके चलते विकास की योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ।