On 8th September, in the case of Ryan International School of Gurugrama, the CM of Haryana, Manohar Lal Khattar reached Pradyuman's House. Pradyumna's mother, Jyoti, was constantly crying in front of CM Khattar, CM Khattar tied his hands on the head of the mother of Pradyuman and assured every possible help to punish the criminals of his son.
8 सितंबर को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के मामले में प्रदयुम्न के घर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। प्रदुम्न की मां ज्योति सीएम खट्टर के सामने भी लगातार रोती ही रहीं, सीएम खट्टर ने प्रदुम्न की मां के सिर पर हाथ रखकर उनका ढांढ़स बंधाया और उनके बेटे के गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया।