The Central Government has removed the IPS officer Lingla Vijay Prasad from Mizoram. An official of the Home Ministry said that the government had found their services unsatisfactory. The official said, the services of the 1997 batch police officer and the officers of Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram and Union Territory cadre were removed from service after being found unsatisfactory.
मिजोरम में तैनात आईपीएस ऑफिसर लिंगला विजय प्रसाद को केंद्र सरकार ने सेवा से हटा दिया है. गृह मंत्रालय ने एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने उनकी सेवाओं को असन्तोषजनक पाया था. अधिकारी ने कहा, 1997 बैच के पुलिस ऑफिसर और अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश काडर के ऑफिसर की सेवाओं को असंतोषजनक पाए जाने के बाद सेवा से हटा दिया गया है.