Ryan International case: Gardener के बयान से उलझी गुत्थी, Police पर लगाया आरोप । वनइंडिया हिंदी

2017-09-15 2

Ryan International Case, the police questioned the school's gardener for 5 hours on Thursday. However, after the Gardener's claims, the case's seems to be confusing. Mali accused the police of excesses in the interrogation. Gardener Harpal clearly said that when he first saw Pradyuman Thakur's main accused Ashok Kumar's shirt was not stain.

रायन इंटरनैशनल केस में गुरुवार को पुलिस ने स्कूल के माली से 5 घंटे तक पूछताछ की। हालांकि बाद में माली के दावों से केस की गुत्थी उलझती ही दिख रही है। माली ने पूछताछ में पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाया। माली हरपाल ने साफ कहा कि जब उसने पहली बार देखा तो प्रद्युम्न ठाकुर का मुख्य आरोपी अशोक कुमार की शर्ट पर खून के धब्बे नहीं थे।