Captain Virat Kohli and his team left for Chennai to play the five-match ODI series against Australia starting September 17. This information was reported by Team India player Hardik Pandya, as well as sharing his picture with Virat Kohli on twitter.
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिये कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम चेन्नई के लिए रवाना हो गई । इस बात की जानकारी टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने ट्वीट करके दी साथ ही विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की ।