Rahul Gandhi ने कहा Dynasty से चलता है India , Abhishek Bachchan & Akhilesh Yadav का किया जिक्र

2017-09-12 0

Rahul Gandi when Talking to students in the University of California, Berkeley in America that most part of India runs from familyhood, due to familyism, it should stop going to the top post in the party, because all the country Similarly, running from familyism is running.

अमेरिका में बर्कले की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत का ज्यादातर हिस्सा परिवारवाद से ही चलता है , परिवारवाद के चलते पार्टी में शीर्ष पद हासिल हो जाने के लिए उन्हें कोसा जाना बंद होना चाहिए, क्योंकि सारा मुल्क इसी तरह परिवारवाद से चल रहा है.