In Ryan International School located in Gururgram, Haryana, there is a new twist in the case of thestudent of Class II student Pradyumna. The disclosure of the classmate's father by Pradyumna will shock you. Pradyumna's classmate's father Subodh Kumar from a news channel said that blood marks were cleared by the children.
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 2 के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में हर पल नया मोड़ आ रहा है। प्रद्युम्न की क्लासमेट के पिता ने जो खुलासा किया है उससे आपकी रूह कांप उठेगी। एक समाचार चैनल से प्रद्युम्न की सहपाठी के पिता सुबोध कुमार ने कहा कि बच्चों से ही खून के निशान साफ कराए गए।