एक तरफ से भारत की तमाम सुरक्षा एजेंसियों पहले से बसे रोहिंग्याई शरणार्थियों को वापस म्यांमार रणनीति बनाने में जुटे हैं दूसरी तरफ म्यंमार से हजारों की संख्या में नए शरणार्थी भारत में घुसने की तैयारी में है। इस बात की सूचना पिछले दो दिनों के भीतर भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली है।