Congress vice president Rahul Gandhi expressed shock and distress on Wednesday over the killing of Kannada journalist activist Gauri Lankesh, saying anybody who speaks against the ideology of the BJP-RSS is “pressured, beaten, attacked and even killed”.
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू के राजाराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गौरी लंकेश की हत्या के बाद राजनीतिक आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा कि सचाई को खामोश नहीं किया जा सकता है।