PM Modi ने तीन दिवसीय दौरे पर की Myanmar के President से मुलाकात । वनइंडिया हिंदी

2017-09-05 64

After participating in a BRICS conference in China, Prime Minister Narendra Modi arrived in Myanmar on a three-day visit. PM Narendra Modi's visit to BRICS is being considered as a successful tour. This is the first bilateral visit of PM Modi to Myanmar. He had earlier come here to participate in ASEAN-India summit in 2014.

चीन में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर म्यांमार पहुंचे. ब्रिक्स में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को कामयाब दौरा बताया जा रहा है. पीएम मोदी का म्यांमार का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है. वह इससे पहले 2014 में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए थे.