Prime Minister Narendra Modi is in China to attend the BRICS Conference There was a bilateral dialogue between Chinese President Xi Jinping and PM Narendra Modi. Foreign Secretary told that the meeting between Mr. Jinping and Modi was held for more than 1 hour. This was the first meeting of heads of both the countries after the Dokalam controversy, so everyone's eyes were restrained on this talk.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन में हैं। यहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। विदेश सचिव ने बताया कि जिनपिंग और मोदी के बीच 1 घंटे से ज्यादा देर तक बातचीत हुई। डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के प्रमुखों की यह पहली मुलाकात थी, इसलिए सबकी निगाहें इस वार्ता पर टिकी हुई थी।