In Mayurbhanj, a man in Odisha, for the sake of justice, his parents were sent to the court on a 40 km walk on the shoulder like Shravan Kumar. During this he was barefoot. His parents are very old and he was sitting on the kanwad.
ओडिशा के मयूरभंज में एक शख्स न्याय के लिए अपने मां-पिता को श्रवण कुमार की तरह कंधे पर बैठाकर 40 किमी पैदल चलकर कोर्ट पहुंचा. इस दौरान वह नंगे पैर था. उसके मां-बाप काफी बुजुर्ग हैं और वह कांवड़ पर बैठे हुए थे.