Gurmeet Ram Rahim: Punjab के CM Amrinder Singh ने Panchkula हिंसा पर दिया बड़ा ब्यान ।वनइंडिया हिंदी

2017-08-26 3

After the conviction of Dera chief in Sadhvi sexual abuse case, CM Capt Amarinder Singh convened a high-level meeting between the turbulent violence and stressful situation in Punjab. The CM directed the authorities to restore law and order in the state and to keep peace from the people.

साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख को दोषी करार दिये जाने के बाद भड़की हिंसा और पंजाब में तनावपूर्ण हालातों के बीच सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। सीएम ने राज्य में कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।