Smriti Irani took oath in Sanskrit as Gujarat Rajya Sabha Member । वनइंडिया हिंदी

2017-08-25 1

Union Minister Smriti Irani has sworn in for the post of member of the Rajya Sabha. In the upper house, Amit Shah and Smriti Irani have now won the election of Gujarat's Rajya Sabha. Vice President Venkaiah Naidu administers oath to BJP leader After taking an oath in Sanskrit, the Irani touched Naidu's feet and took blessings from him.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा के सदस्य के पद के लिए शपथ ग्रहण की है। ऊपरी सदन में अब अमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात राज्सयभा के चुनाव से जीत कर आए हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बीजेपी के नेता को गोपनीयता कि शपथ दिलवाई। संस्कृत में शपथ ग्रहण करने के बाद ईरानी ने नायडू के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।