BJP President Amit Shah took oath as a Rajya Sabha member. Speaker, Venkaiah Naidu, swore oath to both the BJP leaders. Amit Shah became the Rajya Sabha MP for the first time. Let me tell you that recently the elections were held on three seats of Gujarat Rajya Sabha, in which two seats Amit Shah and Smriti Irani won.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राज्य सभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। सभापति वैंकेया नायडू ने दोनों भाजपा नेताओं को शपथ दिलाई। अमित शाह पहली बार राज्य सभा सांसद बने हैं। आपको बता दें कि हाल ही में गुजराज राज्य सभा की तीन सीटों को लेकर चुनाव हुआ था, जिसमें दो सीटों पर अमित शाह और स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की।