Gurmeet Ram Rahim: Panchkula-Sirsa Stadium turn into Jail । वनइंडिया हिंदी

2017-08-24 23

Chandigarh’s sector 16 cricket stadium, Dalveer Singh Stadium Sirsa and Tao Devilal Singh Stadium Panchkula have been declared as a ‘temporary jail’ on August 25, the day CBI pronounces the verdict on a case against Dera Sacha Sauda chief Bab Gurmeet Singh Ram Rahim.

सिरसा में दलवीर सिंह स्टेडियम और पंचकुला में ताऊ देवीलाल सिंह स्टेडियम अस्थाई रूप से जेल में तब्दील हो गए है। साथ ही चंडीगढ़ का एक स्टेडियम और 25 अगस्त को एक अस्थायी जेल बनने जा रहा है। दरअसल 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी बड़ी संख्या में शहर में जमा हो सकते हैं क्योंकि पंचकूला कोर्ट में गुरमीत राम रहीम पर लगे रेप आरोप पर फैसला आ सकता है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अनुयायियों को हिरासत में लिया जा सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को जेल के तौर पर प्रयोग किया जाएगा।