Triple Talaq: SC Verdict Not Enough, Want Strict punishment from Govt, says victim । वनइंडिया हिंदी

2017-08-24 0

The victims of triple talaq have taken a sigh of relief after the Supreme Court's decision to strike down the practice of the Triple Talaq as 'unconstitutional'. Amreen one of the many victims of the triple talaq, expressed happiness over the decision taken. and says "I thank Allah for the verdict. I request government at the Centre to implement strict laws for those who practice triple talaq, so that the culprits do not repeat this with anyone.

तीन तलाक़ पर आज आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाएं फैसले से खुश हैं । मेरठ में भी तलाक पीड़ित दो बहनो का कहना है कि कोर्ट का जो फैसला आया है वो बिल्कुल सही है वो कोर्ट के फैसले से सहमत हैं लेकिन इस का कानून भी बनना चाहिए , तलाक देने वालो पर सख्त कार्रवाई हो साथ जी जिसको तलाक हो गया है उन को अपना और बच्चों का पालन पोषण करने हेतु खर्चा मिले जिससे वो अपने बच्चो को पाल सके ।