Delhi's CM Arvind Kejriwal has apologized in writing to the BJP leader and has said that he had come to the spotlight. The BJP leader had filed a defamation case against Kejriwal in the Patiala House Court and demanded a compensation of Rs one crore. After which Arvind Kejariwal wrote an apology.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता से लिखित में माफी मांगी है और कहा है कि वो बहकावे में आ गए थें। बीजेपी नेता ने पटियाला हाउस कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की थी। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल में माफीनामा लिखा है।