बिहार में बाढ़ के भयानक मंजर का वीडियो देखकर आपकी रूह काँप जाएगी ! कमजोर दिल वाले यह वीडियो न देखें।

2017-08-22 54

वीडियो में भयानक मंजर देखने को मिल रहा है कि नदी के तेज़ बहाव में पुल धंसने से एक महिला और उसका बच्चा दोनों बाढ़ में बह गये। जब तक वहां खड़े लोग कुछ कर पाते, तब तक वो दोनों पानी की तेज धार में समा चुके थे। फेसबुक पर एक यूजर ने भयानक त्रासदी का यह वीडियो पोस्ट किया है। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि बाढ़ का पानी इतना तेज है कि इसमें नदी पर बना पुल धंस गया। लोग वीडियो में चीख-चिल्ला रहे है लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो कुछ बचाव के लिए करें।
बिहार में बाढ़ का कहर पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। कुदरत के इस करिश्मे में अब तक 72 लोगों की जान जा चुकी है। बिहार में बाढ़ से 14 जिलों की लगभग 73.44 लाख आबादी प्रभावित हुई है। इसमें सबसे ज्यादा तबाही मधेपुरा, अररिया, सीतामढ़ी में हुई है। इन जिलों में बाढ़ की ऐसी त्रासदी इससे पहले कभी देखने को नहीं मिली है।

There is a horrible sight in the video that a woman and her child both flowing in the flood due to the bridge breaking in the river's drift. As long as people standing there could do something, they both were involved in the sharp edge of water. A user on Facebook has posted this video of the terrible tragedy. It can be clearly seen that the water of the flood is so fast that the bridge on the river was damaged. People are screaming in the video but no one dares to do something for the sake of saving.
The floods of floods in Bihar have been continuing continuously for several days. In this charisma of nature, 72 people have died so far. In Bihar, about 73.44 lakh population of 14 districts has been affected. The biggest catastrophe in Madhepura, Araria, Sitamarhi. Such a tragedy of floods in these districts has never been seen before.

Videos similaires