A tweet was made by BSP's tweeter handles, in which in the name of opposition unity Mayawati, Akhilesh Yadav, Lalu Yadav, Sharad Yadav and Sonia Gandhi were shown in a poster. Following a tweet, a press release was issued by BSP It has been said that this tweet is not of the BSP.
बसपा के ट्वीटर हैंडिल से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें विपक्षी एकता के नाम पर मायावती, अखिलेश यादव, लालू यादव, शरद यादव और सोनिया गांधी को एक पोस्टर में दिखाया गया था.इस ट्वीट के बाद बसपा की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया जिसमें यह बताया गया है कि यह ट्वीट बसपा का नहीं है.