Captain Virat Kohli has completed 9 years of his cricket career's journey in International cricket. Kohli has started his International cricket career in 2008 against Sri Lanka and now he is going to play against Sri Lanka from august 20.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं. इसे लेकर कोहली ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला मैच श्रीलंका के ख़िलाफ़ दाम्बुला में ही खेला था.