दुनिया की 5 सबसे महँगी बाइक !Top 5 expensive bikes in the world.

2017-08-15 86

Dosto aaiye dekhte hai duniya ki sabse mahangi bike ke barein mein jo top racing bikes bhi hai......

5)MTT TURBINE SUPERBIKE:-ये बाइक २२७मील यानि ३६५किलोमेटेर की दुरी १ घंटे में पूरी कर लेती है..इस बाइक में १७५ हॉर्स पावर का इंजन लगा हुआ है डाटा कण्ट्रोल और यूजर मैप इसकी एक और खासियत है . ये बाइक 250CC २० टर्बो सॉफ्ट इंजन का उपयोग कर रही है.... बाजार में अभी इसकी कीमत १ करोड़ १० लाख के आस पास है

4)DUCATI D16RR :- देखने में ये बाइक जितनी स्टाइलिश दिखती है चलने में उससे भी बेहतर है...१ करोड़ ५४ लाख की कीमत वाली ये बाइक बहुत ही लाजबाब है...इस बाइक में १७५ हॉर्स पावर का इंजन लगा हुआ है जिसे बाद में २०० तक किया जा सकता है....डाटा कण्ट्रोल और यूजर मैप इसकी एक और खासियत है...इस बाइक का वजन ३२० पौंड का है जो की काफी हल्का है...

3)YAMAHA BMS STAR ROAD CHOPPER:- ३ करोड़ ४० लाख की कीमत वाली ये बाइक महँगी तो है लेकिन बहुत स्टाइलिश भी है जो लोगो को बहुत लुभाती है..हमने हॉलीवुड की बहुत साडी मूवी में इस बाइक को देखा होगा..यामाहा की इस बाइक का निक नाम नेहूसिस है जो इसे बनाने वाले के नाम पे रखा गया है...इस बाइक के सभी पार्ट्स गोल्ड प्लेटेड है जिससे ये देखने में और भी आकर्सक लगती है .

2)DODGE TOMAHAWK :- राक्षस जैसी दिखने वाली इस बाइक की कीमत ४ करोड़ ५५ लाख के आस पास है....इस बाइक में ५००होर्स पावर का इंजन लगा हुआ है...सिर्फ २.६ सेकंड में ६२ मील की रफ़्तार पकड़ने वाली इस बाइक की स्पीड ४२०मील प्रति घंटा है...इस बाइक का वेट ६८०कग का है..इसमें १० सिलिंडर लगे हुए है और देखने में ये बाइक बहुत ही स्पेशल लगती है....

1) ECOSSE ES1 SUPERBIKE:- २३ करोड़ ९० लाख की कीमत वाली ये बाइक दुनिया की सबसे महँगी बाइक है जिसे ब्रिटैन के फार्मूला ONE के ENGINEERS ने बनाया है...इस बाइक की टॉप स्पीड २०० मील प्रति घंटा है...कोई भी इस बाइक को ऐसे नै खरीद सकता पहले उसे इसकी बुकिंग करनी होती है फिर इसकी मैन्युफैक्चरिंग सुरु होती है ..इसका इलेक्ट्रॉनिक कण्ट्रोल सिस्टम और लइट वेट इसे बेहतरीन बाइक बना देती है ...