महान अभिनेता धर्मेन्द्र के बेटे सनी देओल खुद बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में से एक रह चुके है। इनके लाखों फैन्स है जो इनके बारे में हर बात जानना चाहते है। सनी देओल अपने निजी जीवन को लेकर काफी गुपचुप रहने वाले फ़िल्मी सितारों में से है। जहां इनके पिता अपने खुली किताब वाले अंदाज के लिए जाने जाते है वही सनी देओल के बारे ऐसा बहुत कुछ है जो आम लोगों को क्या मीडिया तक को पता नहीं लग पाया।