Given the rebellion of JDU leader Sharad Yadav, the party has taken big action against him. JDU has removed Sharad Yadav from the post of party leader in the Rajya Sabha. The letter has been handed over to the Vice President, Mrs. Venkaiah Naidu on behalf of the party.
जदयू नेता शरद यादव के बगावती सुर को देखते हुए पार्टी ने उनपर बड़ी कार्रवाई की है। जेडीयू ने शरद यादव को राज्यसभा में पार्टी के नेता पद से हटा दिया है। इस बारे में पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र सौंपा गया है।