Gujarat Fortunegiants defeated U Mumba 39-21 and clinch the top spot of Zone A in a Pro Kabaddi League 2017 at the Transstadia Arena. Rohit Gulia (9 points), Sachin (8 points), Sukesh Hedge (4 points) and Abozar Mighani (5 points) and helped the home side outclass U Mumba by a huge margin of 18 points. On the other hand, U Mumba failed to get a grip on the opposition right from the start.
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने यू-मुम्बा को मात देते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की है और उसे जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया। गुजरात ने अपने घर मुम्बा को 39-21 से करारी शिकस्त दी। गुजरात ने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में हार, दो में जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। मुम्बा को पहले मैच में हार मिली थी, जबकि इसके बाद दो मैचों में उसने जीत हासिल की थी। वह इस मैच में हैट्रिक के इरादे से उतरी थी, लेकिन बुरी तरह हार गई।