Venkaiah Naidu has taken oath as Vice-President. President Ramnath Kovind administered them oath. He reached Rajghat earlier this morning and paid tribute to Mahatma Gandhi. The swearing-in program was held in the Darbar Hall of Rashtrapati Bhavan.
उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू ने शपथ ले ली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई. वह आज सवेरे सबसे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ.