India China face off: Arun Jaitley ने कहा हम युद्ध के लिए तैयार है । वनइंडिया हिंदी

2017-08-10 23

Defense Minister Arun Jaitley said that India had achieved lessons from the war with China in 1962, with the emphasis that Indian forces can now face any challenge during the ongoing border dispute with China.

चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत ने 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध से सबक हासिल किया है, साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय सेनाएं अब किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं.