RJD President Lalu Yadav, while blaming Nitish Kumar, said that Nitish Kumar has betrayed Sharad Yadav too. Lalu made a big statement saying that Sharad Yadav was with us and will remain. Lalu said that I am getting information that after the arrival of Sharad Yadav, Nitish Kumar can attack him at the airport.
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने शरद यादव को भी धोखा दिया है। लालू ने बड़ा बयान देेते हुए कहा कि शरद यादव हमारे साथ थे और रहेंगे । लालू ने कहा कि मुझे जानकारी मिल रही है कि शरद यादव के आने के बाद एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार उनपर हमला करवा सकते हैं।