Cricketer Abhinav Mukund shared his feelings towards racism and his emotions towards it. He said that he has faced racism several times, people used abusive language for his color complextion, know more how he expressed his feelings.
क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने अपने एक पोस्ट से ऐसे लोगों को लताड़ लगाई है जो रंगभेद को बढ़ावा देते हैं और रंग के आधार पर लोगों से प्यार या घृणा करते हैं. अभिनव ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बेहद मार्मिक बातें लिखी है. उन्होंने क्या लिखा जाने इस वीडियो में..