On completion of 75 years of the Quit India Movement in Parliament, Congress President Sonia Gandhi said that I am proud of the fact that I am standing in the house and speaking about this movement. During this gesture, Sonia repeatedly attacked the Modi government for the sake of the name.
संसद में भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं सदन में खड़ी होकर इस आंदोलन के बारे में बोल रही हूं। इस दौरान इशारों में सोनिया ने कई बार बिना नाम लिए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।