Gujarat Rajya Sabha Election 2017: Voting starts, trouble for Ahmed Patel । वनइंडिया हिंदी

2017-08-08 69

Voting started in the Gujarat Assembly for three seats in the Rajya Sabha. BJP has fielded party president Amit Shah, Union Minister Smriti Irani and left the Congress and joined the BJP in the three constituencies of Balwant Singh Rajput. On behalf of the Congress, Sonia Gandhi's political adviser Ahmed Patel has been nominated for the candidature.

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए गुजरात विधानसभा में वोटिंग शुरू हो चुकी है। भाजपा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत को इन तीन सीटों पर चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।