Master Blaster Sachin Tendulkar reached Rajyasabha after Samajwadi party's MP Naresh Agarwal raised question over his low attendance in the Rajyasabha. But, this costed higher for Tendulkar as he was trolled on social media mercilessly for reaching Parliament. Know people's twitter reactions.
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर ट्रोल बुरी तरह ट्रोल हो गए. 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने सचिन और रेखा की सदन में बेहद कम मौजूदगी पर सवाल उठाया था, जिसके अगले दिन ही सचिन सदन में हाज़िर हो गए. लेकिन उन्हें हाज़िर होना भारी पड़ गया और वो ट्रोल हो गए.